देवबंद (सहारनपुर)। प्रथम संपूर्ण समाधान दिवस में नगर क्षेत्र के कुल 17 लोगों विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। जबकि अधिकारियों ने समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
खंड विकास कार्यालय सभागार में एसडीएम अंकुर वर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पावर कारपोरेशन,सिंचाई विभाग,नगरपालिका और पुलिस विभाग से संबंधित 17 शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें से किसी भी समस्या का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने भी चार सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा। जिसमें तहसील में विरासत दर्ज कराए जाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने, बास्तम राजवाह और सढ़ोली कोटवाल राजवाह की समस्याओं को दूर करने, गांगनौली मिल से गन्ने का पूरा भुगतान कराए जाने की मांग की। समाधान दिवस में सीओ देवबंद अशोक सिसोदिया, तहसीलदार पुष्पांकर देव, बीडीओ आजम अली और ईओ डा.धीरेंद्र राय सहित अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।