Sunday, March 30, 2025

गाजियाबाद में हमलावरों ने खेत में टहल रहे युवक को गोली मारी, बहन-पत्नी पर भी किया हमला

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित भोजपुर थाना क्षेत्र के अमराला गांव में बुधवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। अज्ञात हमलावरों ने खेत में टहल रहे एक युवक पर फायरिंग की। हमलावरों ने युवक की बहन और पत्नी को विरोध करने पर पिस्तौल की बट मारकर घायल कर दिया।

मुज़फ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में मिलाकर दे दिया ज़हर, हालत गंभीर

 

घटना 26 मार्च को रात करीब 9 बजे हुई, जब सोनू अपनी बहन और पत्नी के साथ खेतों में टहल रहा था। ट्यूबवेल के पास एक कार खड़ी थी, जिसकी हेडलाइट जल रही थी। तभी अचानक कार में सवार दो से तीन हमलावर खेत में पहुंचे और सोनू को देखते ही गोली मार दी। जैसे ही उसकी बहन और पत्नी ने बचाव करने की कोशिश की, बदमाशों ने उन्हें भी पिस्तौल की बट से मारकर घायल कर दिया। हमलावरों ने घटना के दौरान महिलाओं से कहा कि उन्हें सोनू की हत्या के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी दी गई है।

 

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने लाभार्थियों को टूल किट, ऋण का किया वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए नियुक्ति पत्र

वारदात के वक्त बदमाश लगातार अपने मोबाइल से तस्वीरें खींचकर किसी को भेज रहे थे। इससे साफ जाहिर होता है कि हत्या की योजना पहले से तैयार थी और हमलावर किसी के इशारे पर काम कर रहे थे। घटना के बाद सोनू को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे गाजियाबाद के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। परिवार ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही उन्हें अंदाजा है कि यह हमला क्यों किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।

 

गृहमंत्री अमित शाह की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर एक गिरफ्तार

 

एसीपी मोदीनगर ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि, पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के जरिए हमलावरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी और घटना के पीछे की असली वजह सामने आएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय