गाजियाबाद। दिल्ली से गाजियाबाद खाता ट्रांसफर कराने के नाम पर एक शिक्षिका से साइबर ठगों से 5.49 लाख रुपए खाते से निकाल लिए हैं।
सेवानिवृत्त शिक्षिका दिल्ली के बैंक से एसबीआई की गाजियाबाद शाखा में खाता ट्रांसफर कराने के लिए इंटरनेट से नंबर निकालकर जानकारी ले रही थी। इस दौरान उसके साथ ठगी की गई। सेवानिवृत्त शिक्षिका कैलाश डबास इंदिरापुरम की रहने वाली है।
पीड़ित शिक्षिका कैलाश डबास का कहना है कि उनका दिल्ली के नागरिक सहकारी बैंक में खाता है। वह उसे गाजियाबाद में एसबीआई में ट्रांसफर करवाना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने इंटरनेट से हेल्पलाइन नंबर निकालकर कॉल की। कॉल पर उनके अकाउंट को ट्रांसफर करवाने का झांसा देकर ठगों ने उनसे उनके अकाउंट की जानकारी ले ली। इसके बाद सात बार में 5.49 लाख रुपए निकाल लिए। ठगी का पता चलने पर उन्होंने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद का कहना है कि जिन खातों में रकम गई है उनकी जानकारी निकलवाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।