Thursday, February 6, 2025

गाजियाबाद में नपुंसक डॉक्टर पति बोला भक्ति करो’, तलाक तक पहुंची बात

गाजियाबाद। नोएडा के एक निजी अस्पताल में कार्यरत फिजिशियन पति से उनकी डॉक्टर पत्नी ने तलाक मांगा है। पत्नी का कहना है कि वह संतान पैदा करना चाहती है, लेकिन उनके पति कहते हैं कि शारीरिक संबंध जरूरी नहीं है, आध्यात्म की तरफ ध्यान दो।

 

मुज़फ्फरनगर में डॉक्टर के पास नहीं है कोई डिग्री, कर दिया महिला का ऑपरेशन, डीएम को की शिकायत

इस विरोधी विचारधारा पर आए दिन डॉक्टर दंपती में लड़ाई होती रहती थी। पत्नी अब अपने डॉक्टर पिता के पास मायके में आ गई है। पत्नी ने अदालत में तलाक की अर्जी लगाई है। साथ रहने के लिए अवसर देते हुए अदालत ने 18 मार्च की तारीख लगाई है।

 

मुज़फ्फरनगर में नई मंडी में युवक ने युवती से सरेराह की छेड़खानी व गाली गलौच, पुलिस ने युवक का कुछ घंटों में ही किया इलाज !

इस अवधि में अगर दोनों साथ रहने को तैयार नहीं हुए तो तलाक पर बहस हो सकती है। महिला के अधिवक्ता ने बताया कि महिला के पिता का नाम शहर के बड़े डॉक्टरों में शामिल है। महिला भी डॉक्टर हैं, वह पिता के साथ मरीजों का इलाज करती हैं।

 

मुजफ्फरनगर में डॉक्टर की लापरवाही से बिगड़ी मरीज की हालत, परिवार ने मेरठ ले जाकर मरीज की बचाई जान

तीन वर्ष पहले उनकी शादी के नोएडा के एक फिजिशियन से कौशांबी स्थित एक होटल में हुई थी। शादी के बाद दोनों एक कमरे में रहते थे, लेकिन कभी भी दोनों के बीच संबंध नहीं बने। पत्नी जब भी पति के पास जाने की कोशिश करती थी, वह आध्यात्म का हवाला देकर टालमटोल करता था।

 

 

पत्नी ने कहा कि परिवार में वारिश होने के लिए उसे संतान चाहिए, क्योंकि परिवार में उसका पति भी सास-ससुर की इकलौती संतान है। इस पर पति ने टेस्ट ट्यूब बेबी पैदा करने की मांग की। इसकी प्रक्रिया शुरू होने के बाद पति अपना सीमेन देने से टालमटोल करने लगा, कहा कि वह सीमेन बैंक से उपलब्ध कराएगा, लेकिन इसके लिए पत्नी राजी नहीं हुई।
पत्नी ने पूरे प्रकरण की जानकारी अपनी सास को दी। तब पता चला कि महिला का डाक्टर पति नपुंसक है। इसके बाद नाराज होकर पत्नी अपने पिता के पास आ गई और अदालत में तलाक की अर्जी लगाई है। महिला के अधिवक्ता ने बताया कि दोनों पक्षों की काउंसिलिंग हो चुकी है, लेकिन वह पति के साथ रहने को तैयार नहीं है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय