Thursday, February 6, 2025

एनसीआर के दो इंजीनियरों का कारनामा, धर्मकांटे पर घटतौली के लिए बनाया रिमोट युक्त चिप, चार गिरफ्तार

नोएडा। थाना दनकौर पुलिस और स्वाट टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई के तहत धर्म कांटे पर इलेक्ट्रॉनिक चिप व रिमोट द्वारा वजन में घटतौली करने वाले एक गैंग के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो इंजीनियर हैं।

मुजफ्फरनगर में डॉक्टर की लापरवाही से बिगड़ी मरीज की हालत, परिवार ने मेरठ ले जाकर मरीज की बचाई जान

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग भारत के विभिन्न राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़. उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक) में धर्मकाटों में इलेक्ट्रॉनिक चिप बनाकर रिमोट के जरिये वजन की घटतौली करने के लिये धर्मकाटों के मालिक, स्क्रैप व सरिया माफियाओं को मोटे पैसों का लालच देकर उनके धर्मकाटों में कनेक्टिक वायर के जरिये चिप कनेक्ट करके वजन को धर्म कांटे पर घटतौली कराते थे।

राहुल गांधी के बयान पर विवाद, 15 फरवरी को कोर्ट करेगा सुनवाई

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि थाना दनकौर पुलिस और स्वाट टीम ने एक सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास से सफेद रंग की सेंट्रो कार में सवार मनमोहन सिंह पुत्र रतिराम, कपिल कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह, विनय कुमार शर्मा पुत्र उमेश शर्मा, धीरज शर्मा पुत्र हरिनंदन शर्मा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 67 रिमोट, 30 बनी हुई चीप, एक डेस्कटॉप, एक सीपीयू, दो यूपीएस माइक्रोटिक, एक लैपटॉप, एक फैडमैन किट सेट, आठ लोड सेल ट्रांसड्यूसर, पांच वेट इंडिकेटर, एक कीबोर्ड, चार माउस, एक सोल्डर मशीन, 8 बैटरी कैश, 4 पावर कार्ड, मोहर ,डाटा केबल, पावर सप्लाई केबल, गीगा टेक सेल, जीपी हाई वोल्टेज बैटरी, एफआईडब्लू सेल आदि बरामद किया है।

मुज़फ्फरनगर में डॉक्टर के पास नहीं है कोई डिग्री, कर दिया महिला का ऑपरेशन, डीएम को की शिकायत

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश कपिल ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले विनय आदि से उनकी ऑनलाइन इंडियामार्ट के जरिए मुलाकात हुई। जिनमें वे लोग धर्म कांटों में घटतौली करने के लिए चीप तैयार करवाने लगे। ये लोग धर्म कांटों में चिप लगाकर वजन करने के दौरान रिमोट से ऑपरेट करके टोल के वास्तविक वजन से कम दिखाते हैं। एक चीप तैयार करने में 10 से 20 हजार रुपए खर्च आता है, जिसे आरोपी दो से ढाई लाख रुपए में धर्म कांटे वाले को बेच देते हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कपिल ने पुलिस को बताया कि रिश्ते में जीजा मनमोहन सिंह भी मेरे साथ काम करते हैं। मनमोहन और कपिल के द्वारा विनय शर्मा व धीरज शर्मा से 20 से 25 हजार रुपए में चीप बनवाई जाती है, तथा उसे 2 लाख से ज्यादा रकम लेकर धर्म कांटे वाले को बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अब तक 30 से ज्यादा चीप तैयार करवाकर उन्हें बेचकर 50 लाख से ज्यादा की रकम कमाई है।

गिरफ्तार बदमाशों में अभियुक्त विनय शर्मा ने बताया कि वह मानेसर गुरुग्राम स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य करते हैं। उसने बताया कि कपिल आदि ने उनसे संपर्क किया तथा धर्म कांटों में घट-तौली करने के संबंध में चीप बनाने के लिए बात की। तब उन्होंने चीप और रिमोट बनाकर उन्हें दिया। धीरज के अनुसार विनय शर्मा भी उसके साथ उसकी कंपनी में हार्डवेयर इंजीनियर के पद पर काम करता है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग दिल्ली के अशोकनगर में रहकर घट-तौली में प्रयोग होने वाली चीप बनाते हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस को आरोपियों के अवैध कारोबार की भनक लग गई थी। यह लोग वहां से भाग कर ग्रेटर नोएडा में ठिकाना ढूंढ रहे थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय