Saturday, April 26, 2025

गाजियाबाद में कोर्ट से संबंधित पत्रावलियों के डिजिटल अपलोडिंग कार्य में तेजी, 1300 से अधिक पत्रावलियां अपलोड

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर प्राधिकरण से संबंधित विभिन्न कोर्ट में विचाराधीन वादों की पत्रावलियों को आईएएसपी सॉफ्टवेयर पर अपलोड करने का काम जारी है। आईएएसपी सॉफ्टवेयर पर वादों की पत्रावलियां अपलोड़ करने का काम तेजी से प्रगति पर है।

 

मुज़फ्फरनगर में दो बच्चों की मां को ससुरालियों ने फांसी देकर उतारा मौत के घाट, पति-देवर-ननदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

[irp cats=”24”]

 

इस दिशा में विधि अनुभाग द्वारा अब तक उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन लगभग 1300 से अधिक पत्रावलियों को सॉफ्टवेयर पर अपलोड कराया जा चुका है। इस काम को और अधिक प्रभावी व सुचारु रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से उपाध्यक्ष द्वारा विधि अनुभाग में विशेष रूप से कंप्यूटर सिस्टम, स्कैनर और प्रशिक्षित ऑपरेटर की व्यवस्था की गई है।

 

 

ठगों के झांसे में न आएं भक्त, वृंदावन के अलावा कहीं नहीं है आश्रम : प्रेमानंद महाराज

इसके अतिरिक्त, उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने विधि अनुभाग की समीक्षा बैठक के दौरान समस्त अनुभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन वादों की पैरवी के लिए विशेष रूप से सक्रिय रहें। उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि अनुभागीय अधिकारी नियत तिथि से पूर्व संबंधित पत्रावलियों का गहन अध्ययन कर अधिवक्ताओं से विचार-विमर्श अवश्य करें, ताकि न्यायालीय मामलों में प्राधिकरण की सुदृढ़ पैरवी सुनिश्चित की जा सके। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इस दिशा में निरंतर प्रगति कर रहा है, जिससे न्यायालीय प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित हो सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय