Friday, April 25, 2025

ग्रेटर नोएडा और खोड़ा में दो युवाओं ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग और तनाव बना कारण

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक युवती ने प्रेम संबंध में विफल रहने के बाद उसने मानसिक तनाव आकर अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसके परिजनों ने फंदे से उतारकर उसे एक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा  खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसे भी अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 

दंगा करने की हिम्मत की तो दंगाई की संपत्ति बांट दी जाएगी गरीबों को : योगी आदित्यनाथ

 

[irp cats=”24”]

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मूल रूप से जनपद बदायूं के रहने वाले शीशपाल रोजा जलालपुर गांव में रहते हैं। उनकी बेटी स्वानी ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। परिजनों ने जब उसे फंदे से लटकते हुए देखा तो उसे फंदे से उतारकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, वहां पर डॉक्टरांे ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लग रही है। वहीं आसपास के लोगों का कहना है की युवती एक युवक से प्रेम करती थी। जो धोखा देकर कहीं भाग गया है। प्रेम संबंध में विफल रहने पर युवती मानसिक तनाव में आ गई, जिसके चलते उसने आत्महत्या किया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।

 

मुजफ्फरनगर में नवयुगल में हुआ समझौता,ज़िम्मेदार लोगों की पहल पर पति ने पत्नी को कराया गृहप्रवेश, युवती का धरना समाप्त

 

दूसरी घटना के बारे में थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी में रहने वाला भूषण उम्र 22 वर्ष पुत्र राम रतन सिंह ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसके परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर नोएडा के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जनपद गाजियाबाद की खोड़ा थाना पुलिस द्वारा की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय