नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित जैतपुर गांव में कन्फेक्शनरी की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार के ऊपर चार लोगों ने जानलेवा हमला कर उसके साथ मारपीट की, तथा उसके गले में रखे 25 हजार रुपए नकद, सोने की चेन, कड़ा आदि लूट लिया। दुकानदार को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर बदमाश भाग गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रूबी नागर पत्नी अनिरुद्ध ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति जैतपुर गांव में कन्फेक्शनरी की दुकान चलाते हैं। पीड़िता के अनुसार उसकी दुकान पर एक सेंट्रो कार और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार लोग आए।
उक्त लोगों ने उसकी दुकान से कोल्ड ड्रिंक, नमकीन, पानी, चिप्स, सिगरेट आदि खरीदा। ये लोग बिना पैसे दिए दुकान से जाने लगे तो उनके पति ने सामान का पैसा मांगा। इस बात से आक्रोशित आरोपियों ने सेंट्रो कार में रखे बेसबॉल और डंडे निकाला तथा उसके पति के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसके पति को इतना मारा कि वह मूर्छित होकर जमीन पर गिर गया, तथा लहू-लुहान हो गए।
आसपास के लोग मौके पर आए तो बदमाश दुकानदार के गले में रखे हुए 25,000 रुपए नकद, सोने का कड़ा तथा सोने की चेन लूटकर मौके से भाग गए। महिला ने इस मामले में ओमप्रकाश नागर, योगी और दो अज्ञात लोगों को नामित करते हुए थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस को अहम सुराग मिला है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।