Tuesday, March 4, 2025

ग्रेटर नोएडा में नव विवाहिता ने की आत्महत्या, प्लॉट में व्यक्ति का मिला शव

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र के ग्राम मुकीमपुर सीवारा में रहने वाली एक महिला ने मानसिक तनाव के चलती अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। महिला की कुछ वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसके शव को अपर पुलिस उपायुक्त की मौजूदगी में पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं बरौला गांव में एक प्लॉट में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस का दावा है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। वहीं स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।

 

 

 

किसान का चीनी मिल पर बकाया 2 लाख, फिर नहीं दे पा रहा था बच्चों की फीस, कर ली आत्महत्या, MLA ने उठाया मामला

 

 

जानकारी के अनुसार प्रियंका शर्मा पत्नी गीतम शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मुकीमपुर सिवारा ने रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि मृतका की शादी अभी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी। इसलिए अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा सुमित शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर के रहमतपुर में निर्माण में हो रही धांधली, डीएम के आदेश पर गांव में पहुंची जांच टीम

 

 

सेक्टर-49 थाना प्रभारी ने बताया कि एक युवक ने बरौला गांव स्थित श्यामलाल कॉलोनी के पीछे खाली पड़े प्लॉट में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिनाख्त कराने पर शव की पहचान बरौला गांव निवासी 40 वर्षीय धर्मेश अहिरवार के रूप में हुई है। आसपास के लोगों ने बताया कि धर्मेश लंबे समय से बीमार चल रहा था। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने अभी तक थाने में शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय