Thursday, April 17, 2025

INDvsAUS Champions Trophy: 16 साल बाद फिर से भिड़ंत, क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह!

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। महज तीन मुकाबलों के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का विजेता तय हो जाएगा। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल की हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।

मुज़फ्फरनगर के रहमतपुर में निर्माण में हो रही धांधली, डीएम के आदेश पर गांव में पहुंची जांच टीम

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है और वह इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह ने विपक्षी टीमों की नाक में दम किया है।

मुज़फ्फरनगर में भूमाफियाओं ने कब्ज़ा ली विधवा की सम्पत्ति, पीएम आवास योजना से ऋण भी दिला दिया !

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी कम नहीं है। कप्तान स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में कंगारू टीम भी सेमीफाइनल में जीत के इरादे से उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत नजर आ रही है। जेक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन पर टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। वहीं, गेंदबाजी में एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन और सीन एबॉट टीम इंडिया को रोकने की कोशिश करेंगे।

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने खोज दिया 3 साल बाद गुम हुआ बेटा, खिलखिला उठा परिवार, पुलिस को कहा-थैंक्यू !

भारत:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें :  सहारनपुर में मिशन शक्ति फेज-5 : महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

ऑस्ट्रेलिया:

जेक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एरोन हार्डी, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली।

 

अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के आमने-सामने के मुकाबलों की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर रही है। हालांकि, हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बड़े मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि डिज्नी+हॉटस्टार पर इसे लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।

 

भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बेहद खास होने वाला है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद यह पहला मौका है जब दोनों टीमें किसी बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले में आमने-सामने हैं। रोहित शर्मा और उनकी टीम इस बार कोई गलती नहीं करना चाहेंगे और फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरा दम लगाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय