गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन (GPA) ने शिक्षा के अधिकार (RTE) अधिनियम के अंतर्गत चयनित 6306 बच्चों को उनके मौलिक अधिकार दिलाने और नियमों का पालन न करने वाले निजी स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को ज्ञापन सौंपा।
मुज़फ्फरनगर के अभिषेक सैनी ने थाईलैंड विश्व कप में जीते दो पदक, शाहपुर कस्बे में हुआ भव्य स्वागत
एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने बताया कि दिसंबर 2023 से मार्च 2024 तक चली चार चरणों की प्रक्रिया में जिले के 1206 मान्यता प्राप्त स्कूलों में आरटीई के अंतर्गत कुल 19,666 सीटों के सापेक्ष केवल 6306 बच्चों का चयन हो पाया है। इस प्रक्रिया के बाद भी 13,360 सीटें अब भी रिक्त हैं। एसोसिएशन ने मांग की है कि इन रिक्त सीटों पर तत्काल प्रभाव से आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि अधिकतम बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल सके।
जिले में आरटीई के कुल स्कूल: 1206,कुल आरटीई सीटें: 19,666,पहला चरण: 3035,दूसरा चरण: 1743,तीसरा चरण: 984,चौथा चरण: 544,कुल चयनित: 6306, रिक्त सीटें: 13,360 मिली है।
मुज़फ्फरनगर में टाउनहाल के बाहर से ‘चाट बाजार’ हटा, दुकानदारों ने किया अनिश्चितकालीन धरना शुरू
चयनित बच्चों को कई निजी स्कूलों द्वारा दाखिला नहीं दिया जा रहा है। कुछ स्कूलों ने सूची न आने का हवाला दिया, तो कुछ ने सीटें फुल होने की बात कही। कई स्कूल अभिभावकों से बैंक स्टेटमेंट, फॉर्म 26A आदि अनावश्यक दस्तावेज मांग रहे हैं, जो कि आरटीई अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है। कुछ स्कूल अपने स्टाफ को बच्चों के घर भेजकर जांच व सत्यापन करवा रहे हैं, जो दुर्बल वर्ग के बच्चों की निजता का उल्लंघन है। एसोसिएशन ने मांग की कि इस प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाए। वर्तमान में 1206 स्कूल आरटीई के अंतर्गत दिखाए गए हैं, जबकि जिले में लगभग 1750 निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं। एसोसिएशन ने मांग की कि इन ‘बंद दिखाए गए’ स्कूलों की भौतिक जांच कर इन्हें भी आरटीई के दायरे में लाया जाए, जिससे सीटों की संख्या 50,000 तक बढ़ाई जा सके। आगामी सत्र 2026-27 के लिए स्कूलों की सीटों की सटीक मैपिंग कर आरटीई सीटें बढ़ाई जाएं ताकि कोई भी स्कूल सीटें फुल होने का बहाना न बना सके।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आश्वस्त किया कि चयनित बच्चों के दाखिले सुनिश्चित किए जाएंगे। साथ ही, आरटीई अधिनियम 2009 का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर सीमा त्यागी, अनिल सिंह, धर्मेंद्र यादव, विवेक त्यागी, मनीष कुमार, नवीन, राहुल कुमार, मीनू, ज्योति, राजकुमार समेत बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।