नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में निर्माणाधीन एक मकान में बने सेप्टिक टैंक में भरे पानी में खेलते समय एक 8 वर्षीय बच्चा गिरकर डूब गया। इस घटना मे उसकी मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना दादरी में दर्ज करवाई थी।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने खोज दिया 3 साल बाद गुम हुआ बेटा, खिलखिला उठा परिवार, पुलिस को कहा-थैंक्यू !
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि मूल रूप से जनपद बुलंदशहर के रहने वाला राहुल दादरी थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी कंपनी में काम करता है। वह मौजूदा समय में कस्बा दादरी के रेलवे रोड में स्थित एक मकान में रहता हैं। पीड़ित के अनुसार रविवार शाम को उसका 8 वर्षीय बेटा विधान घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं आया। उसके बाद उसके परिजनो ने उसकी तलाश शुरू की, तथा उसकी गुमशुदगी थाना दादरी में दर्ज करवाई।
थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। फुटेज देखने के बाद पुलिस पीड़ित राहुल घर के पास बन रहे एक निर्माणाधीन मकान पर पहुंची। वहां सेप्टिक टैंक बनाने के लिए गड्ढा खोदा हुआ था। उसमें पानी भरा था। उन्होंने बताया कि पुलिस को गढ्ढे में बच्चे का शव दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि खेलते समय बच्चा गड्ढे में जा गिरा, जिसकी वजह से उसकी दुखद मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बच्चे के परिजनों ने अभी तक थाने में किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।