Saturday, May 18, 2024

ग्रेटर नोएडा में वकीलों ने पुलिस कमिश्नर और कलेक्ट्रेट का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में वकीलों ने पहले पुलिस कमिश्नर कार्यालय और फिर कलेक्ट्रेट का घेराव किया है। जिसमें वकीलों की भीड़ ने प्रदर्शन किया है। वही ‘वकील एकता जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए। वकीलों का कहना है कि तीन दिन पहले बार एसोसिएशन के सचिव पर जानलेवा हमला किया गया था। एडवोकेट नीरज तंवर की आखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंक दिया था। बुधवार को गिरफ्तारी की मांग को लेकर वकीलों ने पहले जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ज्ञापन सौंपा है। इसके बाद डीसीपी कार्यालय पर ‘गौतमबुद्ध नगर पुलिस मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। वकीलों का आरोप है कि आरोपी को फर्जी तरीके से आईसीयू में भर्ती किया गया है। सीएमओ और सीएमएस पर कार्यवाही नहीं करने के आरोप लगाए हैं। बार एसोसियेशन के अध्यक्ष ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

आपको बता दें कि बीते सोमवार 11 जुलाई को जिला न्यायालय में सरकारी वकील और गौतबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के सचिव के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें सचिव के सिर पर चोट आई और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती हैं। बार एसोसिएशन के सचिव नीरज तंवर के साथी एडवोकेट आदित्य भाटी ने बताया कि विशेष पोक्सो मामलों के सरकारी वकील नीटू विश्नोई के खिलाफ नीरज तंवर ने शिकायत दी। नीरज तंवर ने शिकायत में नीटू विश्नोई पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप लगाए थे। इसके बाद दोनों वकीलों के बीच विवाद पैदा हो गया। सोमवार को जब सचिन तंवर किसी काम से जिला न्यायालय में न्यायाधीश के पास गए, तभी नीटू विश्नोई ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। नीरज तंवर के सिर पर गंभीर चोट आई हैं। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। उसके बाद से जिला न्यायालय में तनाव का माहौल है। सोमवार से अतिरिक्त पुलिस बल जिला न्यायालय पर तैनात है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय