Monday, May 20, 2024

कानपुर में मेंटेनेंस करने वाले ने काटा था बैंक का लॉकर, शक के घेरे में बैंक अफसर

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

कानपुर। जिले में 6 दिन पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से ज्वेलरी चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने लॉकर मेंटेनेंस करने वालों ने ही लॉकर काटकर ज्वेलरी की थी। पुलिस ने उसके घर से साढ़े 3 किलो गोल्ड ज्वेलरी और 8 किलो चांदी बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक चोरी से ज्यादा माल बरामद होने पर पुलिस को आशंका है कि अन्य लॉकरों से भी उसने चोरी की है। वहीं, बैंक अफसर भी शक के घेरे में हैं। क्योंकि, मेंटेनेंस के दौरान बैंक अधिकारी समेत 5 लोगों की टीम मौके पर रहती है। पुलिस इसको लेकर अभी जांच कर रही है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि 24 मार्च को बसंत विहार निवासी रमा अवस्थी के बैंक ऑफ बड़ौदा की किदवईनगर ब्रांच से लॉकर काटकर डेढ़ करोड़ के जेवरात चोरी हुए थे। नौबस्ता पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच कर रही थी। लॉकर से गायब हुए सामान की पूछताछ बैंक कर्मचारियों से की गई। इस दौरान लॉकर मेंटेनेंस कर्मचारी रोहित शुक्ला पर शक हुआ।

18 महीनों की CCTV फुटेज चेक की

बैंक कर्मचारियों से 18 महीनों की CCTV फुटेज लिया गया। इसकी जांच की गई, तो लॉकर रूम में मेंटेनेंस कर्मचारी रोहित शुक्ला के होने की पुष्टि हुई। ऐसे में वह शक के घेरे में आ गया। बैंक अफसरों ने उसकी पहचान गोदरेज कंपनी के लॉकर रिपेयर करने वाले के रूप में की। यह भी पता चला कि मेंटेनेंस कर्मचारी रोहित शुक्ला ने ही कुछ महीने पहले लॉकर रिपेयर किया था।

रोहित शुक्ला जीटी रोड अनवरगंज रायपुरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने गुरुवार दोपहर 12.30 बजे यशोदा नगर से उसे हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ की, तो वह अपने बयानों में ही फंसता चला गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर की तलाशी ली गई। इसमें लॉकर से साढ़े तीन किलो सोना और आठ किलो चांदी के जेवरात बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने रोहित को अरेस्ट कर लिया।

पूछताछ में रोहित ने कबूल किया जुर्म

रोहित शुक्ला ने पुलिस को बताया, ”मैं गोदरेज कम्पनी की ओर से बैंक लॉकर ठीक करने का काम करता हूं। बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से मैंने सामान चोरी किया है। जब भी मुझे लॉकर ठीक करने के लिए बुलाया जाता था, तो मैं उस खराब लाकर ठीक करता था। साथ ही अन्य लॉकरों को तोड़कर उनमें रखे हुए सामान को अपने बैग में रखकर लेकर चला जाता था। लॉकर ठीक करने वाला समझकर मेरे ऊपर कोई शक भी नहीं करता था। सारा सामान मेरे घर में ही रखा हुआ है।”

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि लॉकर से डेढ़ करोड़ की चोरी के साथ ही दूसरे लॉकर काटने का भी खुलासा हुआ है। इसी मेंटेनेंस कर्मचारी ने ही 17 महीने पहले बर्रा दामोदर नगर निवासी अजय गुप्ता का लॉकर काटा था। अजय गुप्ता के भी कुछ जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी रोहित ज्वेलरी चोरी करने के बाद ज्वैलर को बेच देता था। पुलिस आरोपी रोहित से अन्य बैंकों में लॉकर से हुई चोरी को लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बैंक के लॉकर मेंटेनेंस जब भी होता है, तो पांच लोगों की कमेटी बनती है। इसमें बैंक मैनेजर, लॉकर इंचार्ज, अधिवक्ता समेत पांच लोग होने चाहिए। कमेटी तो हर बार बनती रही, लेकिन सिर्फ कागजों में। मौके पर कोई भी मौजूद नहीं रहता था।

उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस कर्मचारी ने इसी का फायदा उठाकर मेंटेनेंस के बहाने दूसरे लॉकरों को भी काटकर जेवरात चोरी कर लिए। बैंक प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए बैंक को लिखा जाएगा। इससे कि दोबारा कोई बैंक मैनेजर समेत अन्य कर्मचारी लापरवाही न करें।

खुलासा करने वाले पुलिस कर्मियों को मिलेगा मेडल

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने खुलासे की सराहना की। उन्होंने कहा कि डीसीपी साउथ और एसीपी नौबस्ता के साथ ही नौबस्ता थाना प्रभारी ने कम समय में मामले का खुलासा कर दिया। घटना का खुलासा करने वाली टीम को 1 लाख का नगद पुरस्कार और डिस्क के लिए शासन को नाम भेजा जाएगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय