खतौली। नकाबपोश युवकों द्वारा डग्गामार वाहन से एक युवक को खींचने का प्रयास करने के चलते राहगीरों में सनसनी फ़ैल गई। भीड़ एकत्रित होती देख खुराफाती युवक मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिन दहाड़े खतौली बुढ़ाना रोड़ पर आलू मिल के सामने गांव सठेड़ी की ओर से आए डग्गामार टेंपो में सवार एक युवक को हाथों में लाठी डंडे लिए कुछ नकाबपोश युवकों ने खींचने का प्रयास किया।
हमलावर युवकों का इरादा भांपकर टेंपो चालक स्पीड देकर मौके से भाग निकला। बताया गया कि नकाबपोश युवकों ने टेंपो का कुछ दूर तक पीछा किया। लाठी डंडों से लैस नकाबपोश युवकों के डग्गामार टेंपो के पीछे भागते देख राहगीरों में सनसनी फ़ैल गई। सारा माजरा समझते ही भीड़ एकत्रित होते देख नकाबपोश युवक मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने खुराफाती युवकों की तलाश की। किंतु युवक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके।