मोरना। बीमार विवाहिता को ससुराल जनों ने मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित महिला के भाई ने आरोपी ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मेरठ में दारा सिंह प्रजापति के फ्लैट पर चला बुलडोजर,संजीव बालियान पर जमकर बरसे दारा सिंह !
थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव कुकडा निवासी निवासी आस मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन गुलिस्तां की शादी भोपा थाना क्षेत्र के गांव का गादला में हुई थी। कुछ दिनों से गुलिस्ता की आंखों में दिक्कत चल रही थी जिस पर गुलिस्तान ने अपने पति को कहा कि मुझे मेरे घर छोड़ आओ मैं वही अपनी आंखों का इलाज करा लूंगी इस बात से नाराज होकर विवाहिता के पति जेठ देवर व नंन्द ने गाली गलौज करते हुए लात घूसों व डंडों से जानलेवा हमला मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश
गुलिस्ता ने किसी तरह इन लोगों से अपनी जान बचाई और फोन पर हमें सूचना दी पीड़िता के भाई ने आरोपी ससुराल पक्ष के खिलाफ देकर कार्रवाई की मांग की है।