मेरठ। 40 दिन से लापता बालिका की हत्या कर शव बोरे में भरकर उसको कूडे के ढेर में फेंक दिया गया। शनिवार की शाम को शव मिलते ही सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया। देर रात तक चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने माहौल को शांत किया। कासमपुरा माछरा निवासी अर्जुन की फोटोग्राफी की दुकान है। 14 जनवरी को गांव में उसकी 6 साल की बेटी खेलते हुए लापता हो गई थी।
दूसरे दिन परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने ड्रोन की मदद से मासूम लवी को तलाशने की कोशिश की थी। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका था। शनिवार की शाम लवी का शव बोरी में मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी देहात सहित कई थानों का फोर्स पहुंच गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए पीएसी भी मौके पर बुला ली। देर रात तक चले हंगामे के बाद अधिकारियों से बातचीत के बाद मामला शांत हुआ। एसपी देहात ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होगा।