मेरठ। मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा पर सुबह दिल्ली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर टोल प्लाजा पर बने कैबिन से टकरा गया।
हादसे में टोल प्लाजा पर कर्मचारी बाल-बाल बचे। टोल प्लाजा का बैरियर टूट गया। टोल मैनेजर ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है। हादसे के दौरान कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
हादसे में ट्रक चालक भी घायल हो गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने चालक को सीएचसी भूड़बराल भेजा।