Friday, April 4, 2025

मेरठ में असामाजिक तत्वों ने शहीद स्मारक पर की तोड़फोड़, ग्रामीणों में आक्रोश

मेरठ। मेरठ के कस्बा हस्तिनापुर के एक गांव में कुछ आसामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। यहां स्थित शहीद स्मामें तोड़फोड़ कर दी। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव किशोरपुर में असामाजिक तत्वों ने गांव में मौजूद शहीद स्मारक पर तोड़फोड़ की जिससे गांव में आक्रोश फैल गया ग्राम प्रधान ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत किशोरपुर में स्थित शहीद स्मारक की चारदीवारी पर बने पिलरों में आपस में चैन लगी हुई थी। असामाजिक तत्वों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे शहीद स्मारक की गरिमा को ठेस पहुंची है। मामले की सूचना ग्रामीणों को लगी तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए।

आक्रोशित ग्रामीणों ने असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद मौके पर पहुंची ग्राम प्रधान रितु चौधरी और समाज सेवी ऋषिपाल मलिक ने मामले की सूचना थाना प्रभारी और भद्रकाली चौकी इंचार्ज एसआई प्रशान्त यादव को फोन द्वारा सूचना दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय