मेरठ। जिले के खरखौदा थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित परिवार आज गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। इस दौरान पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
खरखौदा में सभासद के चुनाव परिणाम आने के बाद हारे हुए प्रत्याशी ने वोट न देने का आरोप लगाकर उमेश पुत्र मामचंद के मकान में घुसकर दंपती से मारपीट व छेड़छाड़ की थी। इस मामले में पीड़ित परिवार ने खरखौदा थाना में तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
उमेश के अनुसार नगर पंचायत चुनाव के दौरान जब परिणाम आया तो सभासद पद के एक प्रत्याशी पक्ष के लोगों नरेंद्र, विनोद, धन्नू, संजय पुत्र गंगा शरण, विक्रांत, कुणाल पुत्र नरेंद्र, किरण पत्री नरेंद्र ने 14 मई की रात को करीब आठ बजे मकान में घुसकर लाठी-डंडों व सरियों से हमला किया था, जिसमें उमेश व उसकी पत्नी घायल हो गए थे। आरोपियों ने परिवार के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की थी।