मेरठ। आज जिला जज रजत सिंह जैन, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण द्वारा जिला कारागार तथा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। जिला कारागार में जिला जज एवं डीएम द्वारा भोजनालय, स्वास्थ्य केन्द्र, स्टॉक रजिस्टर, मुलाकाती रजिस्टर, हैल्थ रजिस्टर, महिला बैरक आदि का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में किशोरों से परिजनों की मुलाकात, बायोमैट्रिक उपस्थिति, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जेल अधीक्षक जिला कारागार राकेश कुमार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर से संबंधित पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।