Saturday, March 15, 2025

मेरठ में युवक की पिटाई प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार, चाकी इंचार्ज सहित दो पर गाज

मेरठ। मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र में एक युवक की कुछ युवकों द्वारा बेरहमी के साथ पिटाई की गई। इसका वीडियों वायरल कर दिया गया। युवक इलाके में अपने गैंग का खौंफ पैदा करना चाहते थे। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने चौकी इंचार्ज सहित दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं पूरे मामले में जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है।

 

मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल

 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था,जिसमें पांच एक युवक की बेरहमी के साथ पिटाई करते दिख रहे थे। वीडियों का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि जिस युवक की पिटाई हो रही है वह परतापुर के शताब्दीनगर क्षेत्र के रिठानी का रहने वाला विनय है। विनय के पिता ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ लोहिया नगर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नई बस्ती लल्लापुर निवासी सनी और उसके साथ अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

मुज़फ़्फ़रनगर में परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र के साथ दबंग युवकों ने की मारपीट

 

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि दो महीने पहले विनय और उसके साथियों ने सिकन्दर की बेरहमी से पिटाई कर उसका वीडियों वायरल किया था। इसका बदला लेने के लिए आरोपियो ने सात मार्च को लोहिया नगर में विनय को अगवा कर लिया। इसके बाद एक खेत में ले जाकर उसकी बेरहमी के साथ पिटाई की। इसके बाद क्षेत्र में अपना आंतक फैलाने और वर्चस्व कायम करने के लिए आरेपियों ने पिटाई के इस वीडियों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

 

मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर ट्राली का ट्रक से हुआ एक्सीडेंट, नौजवान जनता दल के जिला अध्यक्ष का था ट्रक 

 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ जान लेवा हमले के अलावा एससी-एसटी एक्ट की धारा भी लगाई गई हैं। घटना में शामिल सिकन्दर और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार पकड़े गये युवक आपराधिक प्रवत्ति के हैं। इनमें सनी पर पूर्व में तीन और अखिलेश पर चार मुकदमें दर्ज हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय