मेरठ। होली के त्यौहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन और उप्र परिवहन निगम ने बसें बढ़ाने के साथ-साथ लोकल बसों के चक्कर भी बढ़ा दिए हैं। रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डों पर सुरक्षा और सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं।
मुज़फ़्फ़रनगर में परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र के साथ दबंग युवकों ने की मारपीट
सोमवार को रेलवे दिल्ली डिविजन के एआरएम ने दिल्ली से दौराला तक सभी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। उधर, परिवहन निगम ने रोडवेज के कर्मचारियों समेत बस चालक व परिचालकों की छुट्टी निरस्त करते हुए अधिक दूरी तक बस चलाने पर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है।
मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल
होली के त्यौहार पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए उप्र परिवहन विभाग ने आठ मार्च से 18 मार्च तक सभी कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी हैं। त्यौहार पर यात्रियों को 24 घंटे रोडवेज बस मिलेंगी। इन बसों के चालक व परिचालकों को 300 किमी. प्रतिदिन गाड़ी चलाने पर 400 रुपये यानी 11 दिन में 3300 किमी की दूरी तय करने पर 4400 रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में मिलेंगे।