Thursday, April 17, 2025

मेरठ में एंटी करप्शन टीम ने आयुष कार्यालय में रिश्वत लेते दो गिरफ्तार

मेरठ। एंटी कप्शन टीम ने क्षेत्रीय आयुष कार्यालय मंगलपांडे नगर में कनिष्ठ सहायक बाबू शिवकुमार पुंडीर और चपरासी सुरेश कुमार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों ने फलावदा के बीएएमएस डॉक्टर मोहम्मद शाहबाज से रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। टीम की निरीक्षक अर्चना की ओर से सिविल लाइन थाने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का केस दर्ज कराया गया है। दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर ट्राली का ट्रक से हुआ एक्सीडेंट, नौजवान जनता दल के जिला अध्यक्ष का था ट्रक 

 

एंटी कप्शन टीम प्रभारी दुर्गेश कुमार के मुताबिक जनपद के फलावदा कस्बा निवासी चिकित्सक शाहबाज ने क्लीनिक चलाने के लिए क्षेत्रीय आयुष कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे तो वहां कनिष्ठ सहायक शिवकुमार पुंडीर ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बिना रिश्वत लिए उसने रजिस्ट्रेशन करने से इन्कार कर दिया। परेशान होकर डॉ शाहबाज ने 25 फरवरी को इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की।

 

मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक में फैसला- जुमे की नमाज दोपहर ढाई बजे पढ़ने को तैयार है मुस्लिम !

 

टीम ने पूरी योजना बनाई। इसके बाद डीएम डॉ. वीके सिंह से मिलकर इस बारे में जानकारी दी। डीएम के निर्देश पर कलेक्ट्रेट के दो कर्मचारियों को टीम में शामिल किया गया। निरीक्षक अर्चना के नेतृत्व में टीम डॉ. शाहबाज को साथ लेकर क्षेत्रीय आयुष कार्यालय पर पहुंची। यहां डॉक्टर को केमिकल लगे पांच हजार रुपये दिए गए। डॉ. शाहबाज ने सोमवार दोपहर 3:50 बजे अंदर कार्यालय में पहुंचकर लिपिक शिवकुमार से कहा कि वे पांच हजार रुपये ले आए हैं।

यह भी पढ़ें :   राहुल गांधी के मानहानि मामले में कोर्ट पेश नहीं हुए गवाह, 28 अप्रैल काे अगली सुनवाई

 

 

मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल

 

रजिस्ट्रेशन कर दो। शिवकुमार ने यह रुपये चपरासी सुरेश कुमार को देने के लिए कहा। जैसे ही डॉक्टर ने रुपये चपरासी को दिए, तभी बाहर खड़ी टीम ने चपरासी सुरेश कुमार निवासी तेज विहार और लिपिक शिवकुमार पुंडीर निवासी पैराडाइज एटूजेड कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत के पांच हजार रुपये भी कब्जे में ले लिए। टीम दोनों को लेकर सिविल लाइन थाने पर पहुंची। निरीक्षक अर्चना की ओर से दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। दोनों को सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय