मेरठ। मेरठ के परीक्षितगढ़-मवाना मार्ग ग्राम पूठी ईंट भट्ठा मोड़ पर छोटा मवाना निवासी बाइक सवार तीन सगे भाइयों की विपरीत दिशा से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे मेें एक भाई कुलदीप की मौत हो गई। जबकि दो भाई और दूसरी बाइक सवार युवक और युवती घायल हो गए। चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगाए थे।
मुजफ्फरनगर में एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल, राजू कुमार साव बने सीओ सिटी
ग्राम छोटा मवाना निवासी सगे भाई कुलदीप (30), अर्जुन और कुशल बाइक पर सवार होकर परीक्षितगढ़ में बुआ के यहां होली के मौके पर कोथली देने जा रहे थे। जब बाइक सवार ईंट भट्ठा मोड़ के समीप पहुंचे। तभी सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अर्जुन, कुशल और दूसरी बाइक सवार फारूख व सलौनी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रही सरकारी एंबुलेंस को रोककर राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पर भिजवाया।
मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर ट्राली का ट्रक से हुआ एक्सीडेंट, नौजवान जनता दल के जिला अध्यक्ष का था ट्रक
जहां से चिकित्सक ने फारुख और सलौनी को हालत गंभीर होने पर मेडिकल अस्पताल को रेफर कर दिया। कुलदीप की मौत की खबर लगने पर परिजन गमजमा हो गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर मोर्चरी भेज दिया। होली पर्व की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। कुलदीप शादीशुदा था। उसकी मौत से पत्नी शिवानी, उसके दो वर्ष के बेटे जीवन, मां जगरोशनी के अलावा अन्य परिजनों का रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था।