मेरठ। मेरठ में हाॅवर्ड प्लेस्टेड गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान खुलने के विरोध में शिक्षकों व छात्राओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। हाथ में फूल लेकर पहुंचीं छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर शराब व बीयर की दुकान बंद कराने की मांग की।
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर लटकी तलवार, 1994 में किया गया आवंटन होगा निरस्त
हाॅवर्ड प्लेस्टेड गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. उपासना वर्मा के साथ महिला शिक्षक व छात्राएं कलक्ट्रेट पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्राओं और शिक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम चौराहे से सर्किट हाउस चौराहे को जोड़ने वाली सड़क एक प्रतिष्ठित मार्ग है।
अयोध्या में गेस्ट हाउस के बाथरूम में महिला श्रद्धालुओं के बना रहा था वीडियो, आरोपित गिरफ्तार
इस रोड पर वीवीआईपी का आगमन होता है। आईजी आवास एवं कार्यालय, जज कॉलोनी, सर्किट हाउस, हाॅवर्ड प्लेस्टेड गर्ल्स इंटर काॅलिज, बेंज रेनबो स्कूल, इंग्राहम इंग्लिश मीडियम स्कूल, एलीमेंट्री इंग्लिश स्कूल, इंग्राहम प्राइमरी इंग्लिश मीडियम स्कूल भी पास में संचालित हैं। इसी मार्ग पर हॉवर्ड प्लेस्टेड गर्ल्स इंटर कॉलेज के बराबर में विवादित चर्च भूमि पर अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान खुली है।
जबकि शासन के नियमों अनुसार, शिक्षण संस्थाओं व धार्मिक स्थल के निकट शराब का ठेका नहीं खोला जा सकता। महिला शिक्षकों और छात्राओं ने जिलाधिकारी से शराब व बीयर का ठेका खोलने की अनुमति निरस्त करने की मांग की।