मेरठ। सरधना क्षेत्र के बपारसी गांव निवासी यूटयूबर गायक विक्रांत ठाकुर पुत्र अनिल कुमार ने अपनी जान का खतरा बताते हुए थाने में तहरीर दी है। थाने में दी तहरीर के मुताबिक कुछ युवक उसकी हत्या कर सकते हैं। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पीड़ित ने बताया कि सोमवार की सुबह स्कार्पियो में सवार होकर दो सिविल व एक थ्री स्टार पुलिस की वर्दी पहने उसके घेर में पहुंचे। आरोपी उसके दादा ठाकुर बुद्ध सिंह से जानकारी कर रहे थे। इसके बाद आरोपी, विक्रांत के घर का दरवाजा खटखटाने लगे। युवकों ने पुलिस होने का हवाला देकर पूछताछ शुरू की। परिजनों ने मोहल्ले के लोगों को बुलाया तो आरोपी बिना कुछ बात किए ही वहां से चले गए।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत
आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पीड़ित विक्रांत ने षड्यंत्र के तहत जान से मारने की आशंका जताई है। इससे परिवार के लोगों में दहशत बनी हुई है। सीओ संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की पहचान की जा रही है।