नोएडा। दिल्ली एनसीआर के नोएडा क्षेत्र में Grap 4 के नियमों को प्रभावी तैर पर लागू रहने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा 14 टीमों की तैनात की गई है। ये 14 टीम शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आर्थिक रूप से दंडित भी कर रही है।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने ग्रेप-4 के नियमों का पालन कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। सीईओ कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गठित टीमों बीते 15 अक्टूबर 24 से 16 दिसंबर 24 तक 45 सौ निर्माण कार्य एवं अन्य प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों का निरीक्षण किया गया। जिसमें 207 लोगों द्वारा वायु प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर 5307700 ( तिरेपन लाख सात हजार सात सौ रुपये) की पेनल्टी लगाई गई।
इस टीम द्वारा नोएडा क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों व ग्रामों में निर्माणाधीन स्थलों पर निर्माण कार्यों को रोकने के साथ ही समस्त क्षेत्र में मैटेरियल को ढकवाने की कार्यवाही की गई।
आजमगढ़ में सपा ‘नेताजी’ को दरोगा ने मार दिया सेल्यूट, एसएसपी ने कर दिया निलंबित
उन्होंने बताया कि इस टीम ने शहरी क्षेत्र के मुख्य मार्गों एवं अन्य 10 हॉट स्पॉट पर पानी के 130 टैंकरों का प्रयोग कर पानी का छिड़काव व पेड़ों की धुलाई आदि का कार्य कराया। वहीं विभिन्न परियोजना स्थलों पर 113 एन्टी स्मॉग मशीन द्वारा वाटर स्प्रे कराया गया।
नोएडा के मुख्य मार्गों पर 340 किमी. लम्बाई में 12 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों के द्वारा रोड का स्वीपिंग कार्य के अलावा नोएडा प्राधिकरण की टीम ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों एवं उपक्रमों से Grap-4 के नियमों का अनुपालन करने के लिए जागरूक अभियान भी चलाया।