मेरठ। थाना देहली गेट पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। दीन मौहम्मद ने थाना में काशिफ पुत्र सलीम, आदिल पुत्र सलीम,छोटा पुत्र सलीम, आमिल पुत्र कामिल, बिलाल पुत्र हनीफ और इरफान पुत्र यामीन व अन्य 10 से 12 व्यक्ति नाम अपने पुत्र आजाद का रास्ता रोककर मारपीट करने और जान से मारने की नीयत की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने इस मामले में नामजद चल रहे अभियुक्त बिलाल पुत्र हनीफ निवासी जली कोठी पूर्वा अहमद नगर थाना देहली गेट को उसके मस्कन पूर्वा अहमद नगर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्द आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।