Tuesday, May 20, 2025

मुरादाबाद में दहेज के लिए मारपीट कर दिया तलाक, पति समेत 8 पर केस दर्ज

मुरादाबाद। थाना गलश्हीद निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में दहेज की मांग पूरी न करने पर आरोपित पति पर मारपीट कर घर से निकालने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया। पीड़िता की शिकायत पर आज शुक्रवार को पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।

थाना गलशहीद क्षेत्र के कटार शहीद निवासी नायाब कौसर अपनी पुत्री जुल्फीकार का निकाह 10 अगस्त 2020 को कटघर के रहमतनगर निवासी मोअज्जम के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ससुराल वाले दहेज को लेकर बेटी को परेशान करने लगे। आरोप है कि बीती 29 मई को पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। आरोपित ने पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई।

गलशहीद थाना प्रभारी मोहित काजला ने बताया कि मामले में आरोपित पति मोअज्जम, सास कैसर जहां, जेठ आलम व अनवर अली, जेठानी रिजवाना व फायजा रफत, ननद हिना कौसर, ममिया ससुर आसिफ अली के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट व तीन तलाक की प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय