खतौली। पानी गर्म करने के लिए लोहे की बाल्टी में लगाई गई इलेक्ट्रिक रॉड एक अध्यापक की मौत का सबब बन गई। अचानक हुए हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला तगान स्ट्रीट के रहने वाले राहुल भारद्वाज पुत्र घनश्याम मंसूरपुर के एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक की नौकरी करते थे। बताया गया कि गुरुवार सुबह राहुल नहाने के लिए लोहे की बाल्टी में इलेक्ट्रिक रॉड लगाकर पानी गर्म कर रहे थे। बताया गया कि पानी कितना गर्म हुआ है, यह देखने के लिए राहुल ने बिना स्विच बंद किए ही बाल्टी में हाथ डाल दिया।
बाल्टी में उतरे करंट की चपेट में आकर राहुल की चीख निकल गई। सारा माजरा समझते ही घर में मौजूद राहुल की मां और विकलांग भाई के शोर मचाने पर पड़ौस में रहने वाले कुछ लोगों ने करंट की चपेट में आकर झुलसे राहुल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
जहाँ सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने राहुल 32 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। राहुल की खबर इसके घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।