शामली- लिसाढ़ गांव में आज गठवाला खाप के प्रतिष्ठित चौधरी बाबा हरिकिशन मलिक की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और यज्ञ का आयोजन बाबा राजेंद्र सिंह मलिक के आवास पर किया गया, जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा के दर्जनों गांवों से आए सैकड़ों गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सभा में उपस्थित अतिथियों ने बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मुजफ्फरनगर में एके 47 के साथ युवक की वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
कार्यक्रम में सांसद हरेंद्र मलिक, विधान परिषद सदस्य मोहित बेनीवाल, पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल, भाकियू राजनैतिक के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, किसान नेता अशोक बालियान, वरुण मलिक, हरवीर मलिक, भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष कालेनदर मलिक, जिला प्रभारी सुधीर पंवार, दुष्यंत मलिक, धर्मवीर सिंह, धामा खाप के चौधरी जितेंद्र खेकड़ा, धनकड़ खाप से बिजेंद्र निनाना, दांगड़ खाप के चौधरी विनोद कप्तान, खोकर खाप से सुभाष चौधरी, चौहान खाप से चौधरी विवेक रामाला, थांबेदार बावली जयपाल तोमर, थांबेदार बड़ौत ब्राजपाल तोमर, थांबेदार पूरा महादेव आज़ाद मलिक, थांबेदार खरड़ ईश्वर मलिक तथा थांबेदार बहावड़ी बाबा श्याम सिंह सहित अन्य खापों व समाज के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
मुज़फ्फरनगर में एसपी अपराध को दी गई विदाई, ज़िले में उनके कार्यकाल को किया गया याद
सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता अशोक बालियान ने कहा, “बाबा हरिकिशन मलिक ने किसान आंदोलन में जीवन भर समर्पित भूमिका निभाई। उनका जीवन त्याग और संघर्ष का प्रतीक था, जिसे किसान समाज कभी नहीं भूल सकता।”
भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा, “बाबा हरिकिशन सादगी और तपस्या की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने संगठन को बहुत कुछ दिया, लेकिन कभी कोई पद नहीं लिया। उनके विचार आज भी सामाजिक दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। जल्द ही गठवाला खाप की पंचायत बुलाई जाएगी।”
सर्वखाप मंत्री सुभाष चौधरी ने कहा, “बाबा हरिकिशन का जीवन एक प्रेरक गाथा है। उन्होंने सामाजिक समरसता के लिए कठिन संघर्ष किया। उनकी स्मृति समाज में हमेशा जीवित रहेगी।”
गठवाला खाप का इतिहास और सामाजिक महत्व
गठवाला खाप की ऐतिहासिक और सामाजिक पृष्ठभूमि पर भी सभा में चर्चा हुई। बताया गया कि यह खाप हरियाणा के रोहतक, सोनीपत, जींद, हिसार और उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर, मेरठ सहित अनेक जिलों में फैली है।
रोहतक-सोनीपत में 42 गांव,जींद में 12 गांव,हिसार में 7 गांव,मुज़फ्फरनगर में 52 गांव,मेरठ में 3 गांव शामिल है।
इतिहासकारों के अनुसार, गठवाला गोत्र के लोगों ने हरियाणा के गोहाना के पास हुलोणा गांव बसाया था, जो उनके पूर्वज हुलराम के नाम पर है। वर्तमान में हरियाणा में इस खाप के मुखिया दादा बलजीत सिंह मलिक हैं, जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश में बाबा हरिकिशन सिंह मलिक को खाप का मुखिया माना जाता था। उनकी मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र राजेंद्र मलिक को पारंपरिक पगड़ी देकर यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई।
सभा के समापन पर बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए खाप के सामाजिक कार्यों में सहयोग की अपेक्षा की।