Wednesday, April 9, 2025

मुज़फ्फरनगर में बिजली कर्मचारी से 20 हज़ार की लूट, छापे लगवाने का आरोप लगाकर की पिटाई

मोरना। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में विद्युत लाइन की देखरेख करने गए कर्मचारियों के साथ दबंगों द्वारा जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़तों के अनुसार एक आरोपी ने विद्युत कर्मचारी की कनपटी पर अपनी लाइसेंसी राइफल सटाकर उसे गोली मारने की धमकी दे डाली।

पीडि़त कर्मचारी ने आरोपियों पर बीस हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है।विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता ने चार आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

भोपा थाना क्षेत्र के भोकरहेड़ी में स्थित विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता मोहम्मद आरिफ ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि भोकरहेड़ी विद्युत उपकेंद्र पर तैनात टेक्नीशियन प्रत्युष बीते शुक्रवार की शाम दो कर्मचारी भूरा सिंह निवासी भोकरहेड़ी व शाहनजर निवासी भोपा को साथ लेकर विद्युत लाइन की देखरेख के लिए भोकरहेड़ी के मोहल्ला लक्कुपुरा दक्षिणी में जा रहे थे।

आरोप है कि तभी मोहल्ले के ही चार आरोपियों ने बिजली के छापे लगवाने का आरोप लगाते हुए तीनों कर्मचारियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। अवर अभियंता ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट करते हुए कर्मचारी भूरा सिंह से बीस हजार रुपए भी लूट लिए और एक आरोपी ने अपनी लाइसेंसी राइफल कर्मचारी की कनपटी पर लगाते हुए आइंदा मोहल्ले में दिखाई देने पर गोली मारने की धमकी दे डाली।

कर्मचारियों का शोर शराबा सुनकर मौके पर आए ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर कर्मचारियों की जान बचाई। आरोपियों ने विद्युत कर्मचारियों को मोहल्ले में दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।

अवर अभियंता ने बताया कि आरोपियों में से दो आरोपी कई अपराधों में जेल जा चुके हैं। शनिवार को पीडि़त कर्मचारियों के साथ भोपा थाने पर पहुंचे अवर अभियंता ने तहरीर देकर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय