Friday, May 9, 2025

गाज़ियाबाद में अभियोजन दफ्तर में हुआ मानसिक उत्पीड़न, मुज़फ्फरनगर में युवक ने खाया ज़हर

मोरना। गाजियाबाद में तैनात चतुर्थ श्रेणी के संविदा कर्मचारी ने मानसिक प्रताडना के चलते तनाव में आकर ट्यूबवेल पर जाकर जहर का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। गम्भीर हालत में युवक का मेरठ अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पीडि़त के पिता ने एक व्यक्ति पर मानसिक उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। ककरौली थाना क्षेत्र गांव खरपोड निवासी मदन ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र रोहित नागर बीते 17 फरवरी को क्षेत्रीय अभियोजन विभाग गाजियाबाद में संविदाकर्मी के रूप में चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्त किया गया था।

रोहित बीते 23 मार्च को रोहित घर पर आया, तो उसने बताया कि वहां पर एक व्यक्ति उस पर अवैध रूप से नौकरी दिलवाने के नाम पर 1,25,000 रूपये देने का दबाव बना रहा था। रोहित इतनी रकम देने में असमर्थ है।

आरोपी ने उसे रकम देने को कहा अन्यथा उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी, जिससे रोहित मानसिक तनाव में आ गया। जिसके चलते उसने अपनी ट्यूबवैल पर जाकर जहर का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड गई। रोहित का गम्भीर हालत में मेरठ अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पीडित पिता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय