मुजफ्फरनगर। जनपद में ऑटो-टेंपों चालकों के लिए यूनिफार्म निर्धारित की गयी है। इसके अलावा ऑटो-टेंपो चालक अपने क्षेत्र की सीमा के भीतर ही संचालित कर सकेंगे।
इस संबंध में संभागीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि ऑटो टैम्पों के स्टैण्ड पर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी जिसमें उन्हें बताया गया कि बिना यूनिफार्म के अगर ऑटो/टैम्पों चालकों द्वारा अपने वाहन संचालित किये जाते हैं तो उनके विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान चालान इत्यादि की कार्यवाही की जायेगी तथा कार्यालय में अपने वाहन को ट्रांसफर एवं फिटनेस सम्बन्धित कार्य हेतु आने पर बिना यूनिफार्म के कोई कार्य नहीं किया जायेगा।
जारी किए गए आदेशों के मुताबिक अब चालक की पेंट व शर्ट स्लेटी रंगी की होनी चाहिए तथा चालक के जूते का रंग काला होना चाहिए। चालक की जैकेट नीले रंग की होनी चाहिए।