Monday, December 23, 2024

मुज़फ्फरनगर में भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप का पगड़ी व माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरुप का आज मौहल्ला बचनसिंह कालोनी में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा के आवास पर जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें पगडी व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पंडित श्रीभगवान शर्मा, श्रीमती उषा शर्मा, ऋषभदेव शर्मा, मास्टर सोहनवीर सिंह, नरेंद्र उपाध्याय, बालेंद्र वर्मा, रमेश ठाकुर, सचिन त्यागी, सतीश शर्मा, सेठपाल उपाध्याय सेठी, सभासद प्रत्याशी पूजा पाल, कपिल पाल, विजय पाल आदि मौजूद रहे।

भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरुप ने बचन सिंह कालोनी में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर वोट देने की अपील भी क्षेत्र की जनता से की है। इसके पश्चात विश्व हिंदू महासंघ के नवीन मंडी स्थल कार्यालय पर निकाय चुनाव के संबंध में एक कार्यक्रम हुआ,  जिसमें सर्वसम्मति से नगरपालिका अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप धर्मपत्नी गौरव स्वरुप तथा सभी भाजपा सभासदों प्रत्याशियों को समर्थन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर गौरव स्वरूप, संजय मित्तल, विनोद चौधरी, खुशवीर पवार, मनीष चौधरी, धर्मेंद्र मुखिया, दिनेश राठी, विवेक त्यागी का विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने भगवा पगड़ी व माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौरव स्वरूप ने कहा कि मुजफ्फरनगर की जनता ने जो मुझ पर विश्वास जताया है, उस पर मैं खरा उतरूंगा और आप सबके विश्वास को बनाए रखूंगा और आपसे आग्रह है कि अपना कीमती वोट देकर मुझे और भाजपा के सभी सभासद प्रत्याशियों को विजयी बनायें। जिला प्रभारी बंटी चौधरी, जिला संयोजक राजीव धीमान ने कहा कि  विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष  ने उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन की घोषणा की। नगरपालिका चेयरमैन पद प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप धर्मपत्नी गौरव स्वरूप व सभी भाजपा सभासद प्रत्याशियों को अपना पूर्ण समर्थन दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्य के रथ को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे, कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनय राणा एडवोकेट, दीपक चौधरी एडवोकेट, प्रवीण गुप्ता छपार, हिमांशु गोयल लवली खुराना, सौरभ मित्तल, पंडित अक्षय शर्मा पंडित शिल्पी राज वत्स, अमन मित्तल, सुंदरलाल, सोनू चौधरी, मनोज कौशिक, अनमोल कपासिया, सुबोध वर्मा, अतुल गर्ग, राजकुमार पांचाल, अभिषेक शर्मा, सुनील धनगर, सुधीर चौधरी, शुभम चौधरी, ऋषभ चौधरी, शुभम त्यागी, चमन पाल, मोनी राणा, गीता मलिक, पूनम गोस्वामी, संगीता देवी, अनीता देवी, रश्मि देवी, बबीता देवी, मधु पाहुजा, अनीता दीवान, चिया राजपूत, पवित्रा देवी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय