खतौली। कांवड़ के पास बदबूदार संदिग्ध पॉलिथिन पड़ी मिलने से आक्रोशित कांवडिय़ों ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। कांवडिय़ों द्वारा सड़क जाम कर हंगामा बरपा करने की सूचना मिलते ही सीओ रामाशीष यादव ने दल बल के साथ मौके पर आकर मामला संभाला।
जानकारी के अनुसार थाना दौराला क्षेत्र के कांवडिय़ों का एक जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौटने के दौरान घंटाघर जी टी रोड़ के सामने स्थित अल्पसंख्यक समाज की एक खंडरनुमा बिल्डिंग के आगे बीते दो दिनों से विश्राम हेतु रुका हुआ था। कांवडिय़ों ने अपनी अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली खंडारनुमा बिल्डिंग के आगे खड़ी की हुई थी।
शनिवार शाम को कांवड़ के पास एक बदबूदार पॉलिथिन में पशु अवशेष होने की आशंका से कांवडिय़ों में रोष व्याप्त हो गया। गुस्साए कांवडिय़ों ने सड़क जाम करके हंगामा शुरू कर दिया। कांवडिय़ों द्वारा सड़क जाम करके हंगामा करने की खबर थाने पहुंचते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन सीओ रामाशीष यादव भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
सीओ रामाशीष द्वारा जांच पड़ताल करके कार्यवाही करने का आश्वासन देने का गुस्साए कांवडिय़ों पर कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद सीओ रामाशीष यादव, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल, श्याम रहेजा, गौरी शंकर गौरी आदि भाजपा नेताओं की मौजूदगी में पॉलिथिन की जांच पड़ताल की गई। जांच में पॉलिथिन में कूड़ा सडऩे की तस्दीक होने पर गुस्साए कांवडि़ए शांत होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।