मुज़फ्फरनगर-जनपद की बडी नगर पंचायत मेंं शामिल बुढाना में सपा व भाजपा के बीच कडा मुकाबला देखने को मिला। आज सुबह सात बजे कडी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चला। बुढाना में कुल 74.55 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पूरे जनपद में सबसे ज्यादा है। बुढाना कस्बे में 32940 मतदाता हैं। मुस्लिम मतदाओं केे संख्या हिंदू मतदाओं की संख्या से अधिक हैं। मुस्लिम मतदाता करीब 17600 तथा हिंदू मतदाता करीब 15300 हैं, जिसके लिए 36 मतदान केंद्र बनाएं गए है।
मतदान केंद्रों पर सुबह हिंदू मतदाताओं की अपेक्षा मुस्लिम मतदाताओं की अधिक भीड़ रही। 9 बजें तक 12.19 प्रतिशत वोट पड़े। 11 बजें मतदान प्रतिशत बढ़कर 26.48 प्रतिशत हो गया। 1 बजें 42.34 व 3 बजें मतदान प्रतिशत 56.12 हो गया। 5 बजे तक 67.49 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान कुछ मुस्लिम कुछ समुदाय के मतदाताओं ने चुपचाप मतदान किया। चुपचाप मतदान करने वाले मतदाता किसी भी प्रत्याशी के साथ घूमते नजर नही आए। मतदान करने में हिंदुओं का प्रतिशत भी कम नही रहा। मतदान का समय छह बजे तक होने के कारण सभी बूथों पर सही छह बजे गेट बंद कर दिये गये थे और जो मतदाता छह बजे तक बूथ के अंदर प्रवेश कर गये थे, उन सभी के वोट डलवाये गये। बुढाना नगर पंचायत में कुल 74.55 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पूरे जनपद में सबसे ज्यादा है।
खतौली में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान कस्बे में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। मतदान का प्रतिशत 64.63 रहा। कुल 40803 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और वार्ड सभासद पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद कर दिया। मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को पूरे दिन कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मतदान के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच छिटपुट झड़प होने की सूचना पर पुलिस पूरे दिन इधर से उधर दौड़ती रही।
मतदान के दौरान कुछ भाजपा नेताओं का पोलिंग बूथों के अंदर घुसकर पुलिसकर्मियों पर रोब ग़ालिब करना चर्चा का विषय बना रहा। मतदान से मिले रुझानों के अनुसार रालोद सपा आसपा गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज़ लालू, भाजपा प्रत्याशी उमेश कुमार, पूर्व चेयरमैन पारस जैन समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णपाल सैनी के बीच मुकाबला सिमटा रहा। बसपा प्रत्याशी हाजी इज़हार अहमद व कांग्रेस प्रत्याशी जमील अंसारी मुकाबले से बाहर रहे।
प्रात सात बजे प्रारंभ हुए मतदान में अपनी पसंद के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया। वोट डालने के लिए सुबह से शाम तक पोलिंग बूथों पर वोटरों की लंबी लंबी कतारें लगी रही। नगर निकाय चुनाव नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी उमेश कुमार का चुनावी टेंपू नही बन सका। रही सही कसर पूर्व चेयरमैन पारस जैन ने भाजपा को तिलांजलि देकर अपने सारथी कृष्णपाल सैनी को निर्दलीय चुनाव लड़वाकर पूरी कर दी।
मतदान के पश्चात मतदान कर्मियों ने मतपेटियों को सील करके कबूल कन्या इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रुम में पहुंचा दिया। चुनाव लडे प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर गली मोहल्लों में चुनावी चिकल्लस शुरू हो गई है, जो कि 13 मई को होने वाली मतगणना तक चलने वाली है।
मीरापुर- कस्बे में नगर निकाय के चुनाव में प्रात: सात बजे से सांय 6 बजे तक नगरवासियों ने अपने मतदान का प्रयोग शांतिपूर्वक किया, जिसमें कुल 66.97 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान कई बूथो पर हल्की झडप मतदाताओं व पुलिस के बीच में हुई। पिंक बूथ पर स्त्री पुरूष दोनों मतदान करते दिखाई दिये। चेयरमैन प्रत्याशियों व सभासदो का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है। कस्बे में नगर निकाय चुनाव प्रात: 7 बजे से 31 बूथों पर प्रारम्भ हुआ।
प्रात काल से दोपहर एक बजे तक मतदाताओं की लम्बी कतारे मतदान केन्द्रो पर लगी हुई थी। दोपहर तीन बजे तक कस्बे में 56.8 प्रतिशत मतदान हो गया था। दोपहर तीन बजे के बाद मतदान धीमी गति से चलता रहा। 6 बजे तक नगर में 66.97 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। बीमार, वृद्ध व गर्भवती महिलाओं ने भी मतदान केन्द्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कस्बे में 24187 मतदाता दर्ज हैं, जिसमें से 16197 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद करा दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक मात्र पिंक बूथ बनाया गया था, जिसमें महिलाओं को ही मतदान की अनुमति दी जाती है, लेकिन इस मतदान केन्द्र पर महिलाओं के साथ पुरूषो ने भी मतदान किया। मतदान के दौरान कई बूथो पर मतदाताओं व अभिकर्ताओं की पुलिस प्रशासन से हल्की झडपे हई लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया।
जानसठ। नगर पंचायत के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 73.97 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने से पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। बृहस्पतिवार को नगर पंचायत में प्रत्याशी दिन भर जगह-जगह मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान का जायजा लेते रहे। मतदान के दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रवेंद्र भड़ाना बसायच रोड पर स्थित रामचंद्र स्वावलंबी पब्लिक स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे, जहां पर भाजपा प्रत्याशी ने मतदान केंद्र में मौजूद अभिकर्ताओं पर फर्जी मतदान करवाने का आरोप लगाया। इसी दौरान गठबंधन प्रत्याशी आबिद हुसैन भी मतदान केंद्र के अंदर पहुंच गए।
फर्जी मतदान कराने के आरोप को लेकर भाजपा प्रत्याशी और गठबंधन प्रत्याशी के बीच नोकझोंक हो गई, जिसको लेकर मतदान केंद्र में हंगामा खड़ा हो गया। इसी दौरान मौके पर पहुंचे सीओ शकील अहमद ने दोनों प्रत्याशियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और उनको मतदान केंद्र के अंदर से बाहर भेजा। भाजपा और गठबंधन प्रत्याशियों के बीच नोकझोंक के बाद कस्बे में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। शाम 6 बजे तक मतदान चला।