Friday, May 17, 2024

शामली में पड़े 65.02 प्रतिशत वोट, एलम में हुआ सबसे ज़्यादा हुआ मतदान, शामली नगर में सबसे कम पड़े वोट

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
शामली- जनपद में नगर निकाय चुनाव के दौरान छुटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते असामाजिक तत्व खुराफात  से दूर ही रहे। शाम 6 बजे तक जनपद की तीन नगर पालिका परिषदों और 7 नगर पंचायतों में वोट डाले गए। जनपद में मतदान का प्रतिशत 65.02 रहा। नगर पंचायत एलम में सर्वाधित 71.45 प्रतिशत मतदान हुआ।जबकि सबसे कम मतदान शामली नगर में 58.27 प्रतिशत रहा।
इस दौरान एडीजी मेरठ राजीव सबरवाल,सहारनपुर कमिश्नर डा. लोकेश एम., डीआईजी सहारनपुर अजय साहनी सहित जनपद के आला अधिकारी व चुनाव प्रेक्षक भ्रमणशील रहे तथा मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नगर निकाय चुनाव में सुबह के समय मतदान धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हुआ। सुबह 7 बजे से ही जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर वोटिंग करने वाले महिला पुरूषों की लंबी-लंबी लाईने लग गई और वोटिंग प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ने लगा। लेकिन 12 बजते बजते वोटिंग प्रतिशत में कमी आई और बूथों पर इक्का दुक्का लोग ही नजर आने लगे।
मतदान केंद्रों पर पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। तलाशी व पहचान पत्र दिखाये बगैर किसी भी व्यक्ति को मतदान केंद्र में जाने की अनुमति नही दी गई। चुनाव की गंभीरता को देखते हुए एडीजी जोन राजीव सभरवाल दोपहर तक शामली जनपद में ही डेरा डाले रहे।
गुरूवार को शामली जनपद में प्रथम चरण में नगर निकाय चुनाव के दौरान जिस प्रकार मतदान किए जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे वैसा बिलकुल भी होता हुआ नजर नही आया। सुबह करीब 7 बजे विभिन्न मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाईने लग गई थी और वोटरों ने तेजी के साथ मतदान करना शुरू कर दिया। सुबह करीब 9 बजे तक 12 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था तो उम्मीद की जाने लगी थी कि देर शाम तक मतदान प्रतिशत पूर्व के आंकडों को ध्वस्त कर देगा। लेकिन दोपहर 12 बजते बजते यकायक मतदात प्रतिशत में कमी आनी शुरू हो गई और बूथों पर लगी लंबी कतारे धीरे धीरे छोटी होती चली गई।
शामली आर्य समाज मंदिर मतदान केंद्र पूरी तरह से खाली दिखाई दिया। इसके अलावा शामली के हिन्दू कन्या इंटर काॅलेज और वीवी इंटर काॅलेज,देशभक्त इंटर काॅलेज, बिग्रेडियर होशियार सिंह इंटर काॅलेज, आरके इंटर काॅलेज में भी मतदान प्रतिशत कम रहा। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस फोर्स अलर्ट रहा।
मतदान केंद्रों पर बिना जांच के किसी को भी जाने नही दिया गया। मतदान केंद्रों के बाहर पुलिस फोर्स लगातार गश्त करती रही और अकारण किसी को भी खडा नही होने दिया गया। चुनाव की गंभीरता को देखते हुए एडीजी जोन राजीव सभरवाल दोपहर तक शामली जनपद में ही डेरा डाले रहे और वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में रहकर हर हाल में चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के दिशा निर्देश देते रहे।
दोपहर बाद एडीजी राजीव सभरवाल, सीओ सिटी बिजेंद्र भडाना व भारी पुलिस फोर्स के साथ बनत पहुंचे और संवेदनशीन बूथों का निरीक्षण किया। रविदास मंदिर पर कुछ वोटरों द्वारा अवगत कराया गया कि कुुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वोटरों को धमकाकर रोका जा रहा है। जिस पर एडीजी ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सदर उद्धव त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
शामली जनपद में नगर निकाय चुनाव के दौरान छुटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान शांतिपूर्ण रहा।पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते असामाजिक तत्व खुरापात से दूर ही रहे।शाम 6 बजे तक जनपद की तीन नगर पालिका परिषदों और 7 नगर पंचायतों में वोट डाले गए।जनपद में मतदान का प्रतिशत 65.02 रहा।
नगर पंचायत एलम में सर्वाधिक  71.45 प्रतिशत मतदान हुआ।जबकि सबसे कम मतदान शामली नगर में 58.27 प्रतिशत रहा।शामली नगर में 102439 मतों में से शाम 6 बजे तक कुल 59689 मत पडे।जबकि नगर पंचायत एलम में 11166 मतों में से 7978 मत डाले गए।नगर पालिका परिषद कैराना में 82029 मतों में से 54979 मत डाले गए।मतदान प्रतिशत 67.02 रहा।
नगर पालिका परिषद कांधला का मतदान प्रतिशत 69.16 रहा।कुल 34771 में से 24049 मत पडे।नगर पंचायत ऊन में कुल पंजीकृत मतदाता 14026 में से 9206 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मतदान प्रतिशत 65.64 रहा।नगर पंचायत गढ़ीपुख्ता में 69.30 प्रतिशत वोट पडे।10224 मतदाताओं में से 7085 मतदाताओं ने वोट डाले।नगर पंचायत जलालाबाद में कुल 22358 मतदाताओं में से 15241 मतदाताओं ने मतदान किया।मतदान प्रतिशत 68.17 रहा।
नगर पंचायत झिंझाना ने मतदान प्रतिशत 69.63 प्रतिशत रहा।16238 मतदाताओं में से 11306 ने मत का प्रयोग किया।नगर पंचायत थानाभवन में 34001 मतदाताओं में से 22719 मतदाताओं ने वोट डाले।मतदान प्रतिशत 66.82 रहा।नगर पंचायत बनत के लिए 68.44 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।कुल 14957 मतों में से 10236 मत पडे।जनपद के सभी दस निकायों में कुल 342209 मतदाताओं में से 222488 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।जनपद का कुल मतदान 65.02 प्रतिशत रहा।
इस दौरान एडीजी मेरठ राजीव सबरवाल,सहारनपुर कमिश्नर डा. लोकेश एम.डीआईजी सहारनपुर सहित जनपद के आला अधिकारियों व चुनाव प्रेक्षक भ्रमणशील रहे तथा मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय