Sunday, June 16, 2024

मुज़फ्फरनगर में मंत्रियों ने अफसरों से की समीक्षा, बोले- सभी तक पहुंचे सरकारी योजनाओं की जानकारी

मुजफ्फरनगर। कैबेनेट मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उप्र सरकार अनिल कुमार एवं राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग कपिल देव अग्रवाल की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ परिचय बैठक कर विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमे संयुक्त रुप से सांसद चन्दन चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, नगरपालिका चेयरमैन मिनाक्षी स्वरुप एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैबेनेट मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उप्र सरकार अनिल कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियो से उप्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ की विभागवार समीक्षा की , जिसमें समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, आईसीडीएस, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग, यूपीनेडा आदि विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी प्राप्त की गई।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उन्होंने कहा कि सभी विभाग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाये एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी कराया जाये, जिससे अन्तिम छोर पर खडे आम-जन को जानकारी प्राप्त हो उसको सरकार

द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी विभागीय योजनाओ में प्रगति लायें। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पेंशन योजना या अन्य किसी योजना से वंचित हैं, उनको चिन्हित करें, ताकि उन व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जनपद स्तर एवं तहसील स्तर पर आई शिकायतों का अधिकारीगण ससमय निस्तारण करें, ताकि आम-जन को अनावश्यक रुप से छोटे-छोटे कार्य के लिये चक्कर न लगाने पडे। सभी अधिकारीगण टीम भावना के साथ कार्य करें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वि/रा गजेन्द्र कुमार सहित सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय