Saturday, May 4, 2024

मुज़फ्फरनगर में अब किसानों को कुल तीन प्रतिशत सालाना ब्याज दर से मिलेगा कर्ज: रामनाथ सिंह

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से बैंक की योजनाओं को छोटे से लेकर बड़े किसानों तक पहुंचाने का कार्य किया, जिसके चलते मुजफ्फरनगर को तेरहवा स्थान प्राप्त हुआ है।

डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष ठाकुर रामनाथ सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर को 19040 सदस्य बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। उन्होंने बताया कि दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष मुजफ्फरनगर बैंक द्वारा 43365 सदस्य बनाये गये। इस प्रकार मुजफ्फरनगर द्वारा लक्ष्य का 227.76 प्रतिशत किया गया। टीम द्वारा की गई मेहनत की डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

गुरुवार को कोर्ट रोड़ स्थित जिला सहकारी बैंक में मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता करते हुए चेयरमैन रामनाथ सिंह ने  बताया कि प्रधानमन्त्री के विजन सहकार से समृद्धि को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गत एक सितंबर से 30 सितंबर तक बी पैक्स में सदस्यता महा अभियान चलाया गया, जिसमें मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड को प्रदेश में सदस्यता महाभियान में 13वां स्थान प्राप्त हुआ हैं।

उन्होंने बताया कि 9363 लघु एवं सीमांत, 65 बड़े कृषक, 8764 कुशल श्रमिक, 20961 अकुशल श्रमिक, 17 मत्स्यपालक तथा 4195 पशुपालक सदस्यों से 99.71 लाख रुपये की अंशपूंजी जमा करायी गयी। मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुजफ्फरनगर के जनपद शामली के लिए सदस्यता महा अभियान में 8400 का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष 22353 सदस्य बनाये गये।उ न्होंने बताया कि शामली द्वारा भी दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति 266.11 प्रतिशत रहते हुये प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त किया गया।

उन्होंने बताया कि 7074 लघु एवं सीमांत, 25 बड़े कृषक, 3819 कुशल श्रमिक, 7562 अकुशल श्रमिक, 17 मत्स्य पालक तथा 3856 पशुपालक सदस्यों से 52.92 लाख रुपये की अंशपूजी जमा करायी गयी। उन्होंने बताया कि बी-पैक्स द्वारा कुल 65718 नये सदस्य बनाते हुये, 152.63 लाख रुपये की अशपूंजी जमा करायी गयी। जो सहकारिता के 96 वर्ष के इतिहास में सर्वोच्च है। उन्होंने बताया कि नये सदस्यों में से कृषक सदस्यों को समिति के माध्यम से 3.00 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि अकृषक सदस्यों में से कुशल एवं अकुशल मजदूरों को भी स्वरोजगार के लिये बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराकर उनकी आय में वृद्धि की जायेगी एवं इसके अतिरिक्त सभी सदस्यों को समिति की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा गत छह माह में 137224 कृषकों को 768.72 करोड़ का फसली ऋण वितरण किया गया है जो कि गतवर्ष के सापेक्ष 70 करोड़ अधिक हैं।

योजनाओं को कृषको तक पहुंचने वाली टीम में बैंक सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, जनपद मुजफ्फरनगर अशोक कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, जनपद शामली शिवम मलिक, उप महाप्रबन्धक निरी. एवं संग्रह, नोडल अधिकारी (सदस्यता महाभियान) श्रीश वर्मा, उप सभापति मुकेश कुमार जैन, बैंक के संचालक वीरेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, राहुल, संजीव कुमार. राजू अहलावत, अनार सिंह, आशीष चौधरी, सुनीता देवी निधि त्यागी, पंकज, बिजेन्द्र सिंह मलिक, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय