Friday, May 9, 2025

मुजफ्फरनगर में युवती ने आरक्षी पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल होने पर आरक्षी लाइन हाजिर

मुजफ्फरनगर। जिले में लगातार एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें एक युवती द्वारा जनपद के बुढाना कोतवाली में तैनात आरक्षी अल्ताफ पर युवती का पीछा करने व धमकी दिए जाने का आरोप लगाए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के अलाधिकारियो द्वारा इसका संज्ञान लिया गया, जिसमें पुलिस ने अभी तक युवती के द्वारा लगाए आरोपो की पुष्टि नहीं होना बताया एवं मामले की स्थिति को देखते हुए एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशों पर फ़िलहाल पुलिसकर्मी अल्ताफ को लाइन हाजिर कर दिया  है। वही अभी इस मामले में पुलिस अन्य तथ्यों पर भी गहनता से जांच कर रही है मगर यह वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है एवं जमकर वायरल हो रहा है।

सीओ बुढ़ाना हिमांशु गौरव ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उक्त युवती द्वारा थाना बुढ़ाना पर तैनात एक आरक्षी के विरुद्ध पीछा करने जैसे आरोप लगाए गए हैं, इस प्रकरण की जांच की गई तो यह प्रकाश में आया कि उक्त युवती और आरक्षी एक ही मकान में किराएदार है एवं मकान मालिक के द्वारा उक्त आरक्षी को युवती के बारे में जानकारी करने के लिए कहा गया था, अभी तक की प्रारंभिक जांच में युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं होती है एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बुढ़ाना से पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया गया है एवं शीघ्र ही प्रकरण की विस्तृत जांच करके अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय