Saturday, April 12, 2025

मुजफ्फरनगर में दामाद ही निकला किसान का हत्यारा, पत्नी से अनबन के चलते था नाराज

मुजफ्फरनगर। जनपद के मंसूरपुर क्षेत्र में 2 दिन पूर्व हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को मृतक किसान के दामाद और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है।

बताया जा रहा है कि घटना की रात मृतक किसान के दामाद ने अपने एक साथी के साथ मिलकर बेसबॉल के बैट से पीट-पीटकर अपने ससुर की निर्मम हत्या कर दी थी और घटना को अंजाम देकर हत्यारे बेख़ौफ़ फरार हो गए थे। बीती 24 जुलाई की देर रात मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दुधाहेड़ी गांव में एक 45 वर्षीय किसान पंकज की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी, घटना की जानकारी अगले दिन सुबह उस समय हुई थी, जब परिवार वाले घेर में सो रहे मृतक किसान को उठाने के लिए पहुंचे थे, जहाँ देखा कि किसान का शव खून से लथपथ हालत में चारपाई पर पड़ा था, जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंचे आलाधिकारियों ने मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए इस घटना के खुलासे को लेकर 3 टीमों का गठन किया था।

आज इस मामले को लेकर मृतक किसान के दामाद अंकुर और उसके एक अन्य साथी हिमांशु को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मंसूरपुर पुलिस की गिरफ्त में हत्यारे दामाद और उसके साथी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि हत्या की रात में वह मोटरसाइकिल से सवार होकर अपने गांव से अपनी ससुराल दुधाहेड़ी पहुँचा था, जहां पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर बेसबॉल के बैट से अपने ससुर पंकज की पीट-पीटकर निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें :  राम नवमी विशेष: आदर्शों के प्रतिमान श्रीराम

इस मामले में 7 महीने पहले ही हत्यारे दामाद अंकुर की शादी मृतक किसान की बेटी के साथ हुई थी, लेकिन पति-पत्नी के बीच चल रही अनबन को लेकर 7 दिन पूर्व मृतक किसान की बेटी अपने मायके में आ गई थी, जिसको लेकर अभियुक्त अंकुर खासा हताश था, जिसके चलते अंकुर ने अपने ससुर की हत्या को अंजाम दे दिया था।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि परसों सुबह मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दुधाहेड़ी गांव में एक व्यक्ति को उसके घेर में सोते हुए उसकी हत्या कर दी गई थी। इस केस के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था एवं आज इस घटना का अनावरण किया गया है। क्षेत्राधिकारी खतौली व इंस्पेक्टर मंसूरपुर के नेतृत्व में टीमों ने घटना को वर्कआउट किया है, इसमें दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल व खून से लथपथ कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय