Friday, November 22, 2024

नोएडा मेंयूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान अचानक बिजली हो गई गुल, मची अफता-तफरी

नोएडा । ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के पहले संस्करण के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास  मंत्री नंद गोपाल नंदी, अपर मुख्य सचिव अमित मोहन और वस्त्र उद्योग के मंत्री राकेश सचान मौजूद थे।
रविवार सुबह साढ़े 11 बजे एक्सपोर्ट सेंटर एंड मार्ट में कर्टेन रेजर का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री समेत अन्य नेता मौजूद थे, तभी अचानक से कुछ समय के लिए बिजली चली गई। इससे चारों ओर अंधेरा छा गया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता हैं कि कार्यक्रम के दौरान कुछ देर के लिए एकदम से बत्ती गुल हो गई, तभी वहां बैठे मौजूद लोगों को दिक्कत होने लगी। जिसके कारण उन्होंने मोबाइल का फ्लैश जलाया। हालांकि, कार्यक्रम में कैमरा आन होने से फ़्लैश लाइट जलती रही, जिससे स्टेज पर अंधेरा ना हो पाए।
 कुछ समय बाद लाइट दोबारा से सुचारु रूप से शुरू कर दी गई है, जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से चलकर संपन्न हुआ। लाइट जाने के बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि उत्तर प्रदेश में विद्युत विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर हैं, इसी वजह से लाइट गई है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय