सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की देहात कोतवाली पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है।
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में 600 साल पुराने मंदिर की देखरेख के लिए समिति गठित, मूलचंद शर्मा अध्यक्ष बने
रामनगर निवासी रोहित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रविवार रात दो बाइक सवार युवकों ने रास्ते में रोककर 45 सौ रुपए की लूट की थी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
आज चेकिंग के दौरान पुलिस ने रामनगर बाईपास के पास से लूट की घटना का अंजाम देने के आरोपी आर्यन को हसनपुर चुंगी टेलीफोन एक्सचेंज के पास से गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य दो आरोपियों क्रिश निवासी रक्खा कॉलोनी, यश निवासी आर्शीवाद कॉलोनी को हकीमपुरा वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया है।