Friday, February 21, 2025

ग्रेटर नोएडा में ग्रैंड वेनिस मॉल के निर्माणकर्ता सतेंद्र भसीन दस्तावेज चोरी के आरोप में गिरफ्तार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में स्थित वेनिस मॉल के निर्माणकर्ता सतेंद्र भसीन उर्फ मोंटू भसीन को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया औचक निरीक्षण, बेहतर सफाई के लिए दिए निर्देश

जानकारी के अनुसार थाना बीटा-दो पुलिस ने वेनिस मॉल के निर्माणकर्ता सत्येंद्र भसीन उर्फ मोंटू भसीन को आज गिरफ्तार किया है। इसके ऊपर तोड़फोड़ करने, मारपीट करने, दस्तावेज चोरी करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि मोंटू भसीन काफी विवादित शख्स है। इसके खिलाफ यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों से सांठगांठ वेनिस माल बनाने का मुकदमा दर्ज हुआ है। जिस जगह वेनिस मॉल बनाया गया है वह किसी और उपयोग के लिए जमीन आवंटित की गई थी।

 

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बैंक्वेट हॉल के लिए जारी की गाइडलाइन, सार्वजनिक मार्गों पर नहीं होनी चाहिए पार्किंग !

 

इसके अलावा कई निवेशकों ने धोखाधड़ी कर अरबों रुपए की ठगी करने का मुकदमा इसके और इसके साथियों के खिलाफ दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इसके खिलाफ थाना बीटा-दो में 18 फरवरी 2025 को सुशील कौशिक ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 324, 329, 303,331,334,316 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने सत्येंद्र सिंह भसीन, हरप्रीत सिंह छाबड़ा, अजय धवन और शौकत खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में डीएम के आदेश से व्यापारियों में डर- व्यापारी नेता बोले, शुल्क जमा करो तो खोल सकोगे बंदी के दिन भी बाज़ार !

बता दें कि भसीन इन्फोटेक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित ग्रैंड वेनिस मॉल में अतिक्रमण, बर्बरता, चोरी, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। सुशील कौशिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह चुइंग प्रोडक्ट्स एलएलपी के कानूनी विभाग प्रबंधक और अधिकृत हस्ताक्षर कर्ता के रूप में कार्यरत है। पीड़ित के अनुसार आरोपी सीसीटीवी कंट्रोल रूम और सर्वर रूम में घुसकर सुरक्षा प्रणाली से छेड़छाड़ की और इसे पूरी तरह से बंद कर दिया।

 

 

 

इसके अतिरिक्त उन्होंने मार्केटिंग अकाउंट्स और अन्य विभाग से संबंधित कई दराज और लाकर को जबरदस्ती तोड़ दिया। पीड़ित के अनुसार इस अवैध प्रवेश के दौरान उन्होंने लगभग 5 से 6 कार्यालय के निजी लैपटॉप और 100 फाइलें निकाल ली, जो माल कार्यालय के अंदर रखी थी। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने अवैध रूप से भी आईआईपीएल के डाटा और रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया। पीड़ित के अनुसार आरोपीगणों ने गोपनीय जानकारी वाली फाइलें और अन्य मूल दस्तावेज चोरी कर लिया

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय