मुजफ्फरनगर। जनपद में हरिद्वार से गंगाजल लेकर लगातार शिवभक्त कावड़िया लाखों की संख्या में गुजर रहे हैं उसी को लेकर जगह-जगह उनकी सेवा के लिए कैंप लगाए गए हैं। मंगलवार को वैश्य सभा मुजफ्फरनगर के द्वारा शिव चौक पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसका शुभारंभ नगर पालिका की चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप भाजपा नेता गौरव शुरू भाजपा नेता सौरभ स्वरूप बंटी के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर वैश्य सभा मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हर साल की भांति इस वर्ष भी निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है जिससे कि कावड़ लेकर आ रही कावड़ियों को किसी तरह की दिक्कत एवं परेशानी हो तो तुरंत ही उसका इलाज किया जा सके वहीं उन्होंने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर में यह आस्था का सैलाब है जिसमें लगाता है लाखों की संख्या में रोजाना कावड़िया गुजर रहे हैं।