मुज़फ्फरनगर। एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने के चलते जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया, जहां से उसे गंभीर अवस्था के चलते डॉक्टरों ने मेरठ मेड़िकल रेफर कर दिया गया। नई मंडी थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में लक्की पुत्र ओमवीर सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गया, जिससे आप पड़ोस वालो ने जिला चिकित्सालय भर्ती कराया।
परिजनों का कहना है कि युवक पिस्टल की सफाई कर रहा था, इसी दौरान गोली चल गई, जिससे युवक घायल हो गया, जिसे जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। युवक को चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया । पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।