नोएडा। थाना बिसरख में एक रिटायर्ड कर्नल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उसको फोन करके कहा कि वह आर्मी में साथ में काम किया है, तथा उसकी साली का एक्सीडेंट हो गया है। वह विदेश में है। उपचार के लिए उसकी साली को कुछ पैसे दे दो। आरोपी ने पीड़ित को झांसे में लेकर उससे एक लाख 70 हजार रुपए ठग लिया। कोर्ट के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रिटायर्ड कर्नल सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह टेक जोन-4 स्थित एक सोसाइटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 23 नवंबर वर्ष 2024 को एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन पर फोन किया। उसने कहा कि वह कर्नल कदम बोल रहे है। पीड़ित के अनुसार कर्नल कदम ने उसके साथ काम किया था। वह उसे जानते थे।
मुज़फ्फरनगर में युवक का अपहरण, जेब से 20 हज़ार छीने, 75 हज़ार ऑनलाइन भी वसूले
उन्हीं का नाम लेकर आरोपी ने उन्हें अपने जाल में फंसाया। आरोपी ने पीड़ित से कहा कि उसकी साली का एक्सीडेंट हो गया है, और वह गाजियाबाद के संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती है। उसने कहा कि वह सिंगापुर में है, इसलिए अपनी साली के इलाज में अभी सहयोग नहीं कर पा रहे है। आरोपी ने पीड़ित से कहा कि आप मेरी साली को उपचार के लिए पैसे दे दो, और मैं विदेश से आकर आपको वापस कर दूंगा।