नोएडा। नोएडा शहर में सक्रिय मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों ने राह चलते तीन लोगों का सरेशाम मोबाइल फोन लूट लिया। इसके अलावा बदमाशों ने महिला समेत 3 लोगों का कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस बदमाशों का तलाश कर रही है।
मुज़फ्फरनगर की मुस्लिम महिला ने मेरठ में किया धर्म परिवर्तन, प्रेमी के साथ ले लिए सात फेरे
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि अमन सक्सैना नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-64 के पास से पैदल जा रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि को निखिल वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-168 स्थित छपरौली गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह काम करके अपनी पीजी में लौट रहे थे, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर-135 के पास से उनका मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने उसे धक्का दे दिया, जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर गए तथा उनका चश्मा भी टूट गया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि प्रियांशु सैनी पुत्र जितेंद्र कुमार सैनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रात को सेक्टर-55 के पास से गुजर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया है।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि आकाश गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ा था, तभी अज्ञात बदमाशों ने उसका कीमती आईफोन-16 प्रो चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार चोर चोरी करके जाते हुए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में अजीम पुत्र इसरार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूल रूप से कानपुर के रहने वाला हैं। पीड़ित के अनुसार वह रात्रि 9 बजे के करीब बरौला के पास से जा रहा था तभी अज्ञात बदमाशों उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। पीड़ित एयर कंडीशन बनाने का कार्य करता है।
थाना बिसरख प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विवेक कुमार पांडे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी पल्लवी सोम बाजार में सब्जी खरीदने गई थी। सब्जी खरीदते समय उसने फोन दुकान पर रख दिया। जब पेमेंट करने के लिए उसने फोन उठाना चाहा तो उसने देखा कि उसका फोन किसी व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।